नई दिल्ली : देश में भले ही मॉनसून ने दस्तक दे दी हो लेकिन दिल्ली एनसीआर में गर्मी का सितम जारी है. दिल्ली में गर्मी के साथ ही उमस लोगों के लिए आफत बन गई है. मौसम विभाग के अनुसार एक हफ्ते तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
पिछले 24 घंटे के दौरान दिन का न्यूनतम तापमान औसत तापमान से तीन डिग्री कम 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री कम है. दिल्ली अगले कुछ दिनों तक आसमान के साफ रहने और शुष्क मौसम का अनुमान जताया है. यानी गर्मी की तपिश का कहर जारी रहने का अनुमान है.
मॉनसून ने केरल में एंट्री कर ली है. आमतौर पर मॉनसून 1 जून तक केरल पहुंचता है, लेकिन इस बार इसमें 8 दिन की देरी हुई है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिल्ली-एनसीआर में इस बार मॉनसून जून के आखिरी तक पहुंचने की संभावना है. इस बार मौसम विभाग ने सामान्य बारिश की संभावना जताई है.
कहां तक पहुंचा मॉनसून
मॉनसून आगे बढ़ते हुए कर्नाटक, गोवा, कोंकण के कुछ हिस्सों पर छा गया है. यह कल तक कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र, बंगाल के हिमालयी क्षेत्र, सिक्किम और बिहार के कुछ हिस्सों पर छा सकता है. अब अगले हफ्ते उत्तर-पूर्वी राज्यों के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की उम्मीद है. मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार तक मॉनसून कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल के हिमालयी क्षेत्र, सिक्किम और बिहार के कुछ हिस्सों को कवर कर सकता है. इस दौरान यह समूचे तमिनलाडु, पूर्वोत्तर राज्यों के बचे हिस्से पर भी छा जाएगा.