चंडीगढ़. पंजाब की सैर के इच्छुक सैलानियों को अब होटल, टैक्सी, खानपान, टूरिस्ट गाइड जैसी सुविधा के लिए माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी।

सैलानियों को ये सुविधाएं पंजाब टूरिज्म डिपार्टमैंट के जरिए ही उपलब्ध हो जाएंगी। यह सब मुमकिन होगा, सिंगल स्टॉप शॉप (single stop shop) के जरिए।

दरअसल, पंजाब पर्यटन विभाग ऐसा ऑनलाइन सिस्टम तैयार करने की कोशिश में है, जिसके लिए सैलानी पंजाब पर्यटन विभाग की वैबसाइट व मोबाइल एप्लीकेशन पर ही इन सारी सुविधाओं को एक ही जगह पर प्राप्त कर सकें।

इस वैबसाइट व मोबाइल एप्प पर सभी सेवा प्रदाताओं यानी सर्विस प्रोवाइडर्स को अपनी जानकारियों को अपलोड करने की सुविधा दी जाएगी ताकि सैलानी अपनी पसंद के हिसाब से सेवाओं का चयन कर सकें।

खास बात यह रहेगी कि पंजाब में होने वाले बड़े समागमों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा भी इसी प्लेटफार्म पर उपलब्ध रहेगी। अगर सुविधा प्रदाता किसी भी तरह की लापरवाही करता है तो कोई भी सैलानी वैबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन पर ही शिकायत भी दर्ज करवा सकेगा।

Punjab tourists