इमरान खान,खंडवा। मप्र के खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में झूला पुल का एक सस्पेंडिग तार टूटने से कई महीनों से बंद पड़ा था. अब झूला पुल का मेंटेनेंस पूरा हो चुका है. कुछ ही दिनों में इस पुल को श्रद्धालुओं के लिए खोला जा सकता है. इंदौर के इंजीनियरों की टीम के निरीक्षण और स्वीकृति मिलने के बाद इसे आम लोगों के लिए खोला जाएगा.

प्रियंका गांधी का चुनावी शंखनाद: गौरीघाट पहुंचकर की मां नर्मदा की पूजा, महाआरती में हुई शामिल

दरअसल आज पुल की पल की टेस्टिंग विशेष इंजीनियरों की टीम कर रही है. इस दौरान पुल का निरीक्षण करने खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह और पुनासा एसडीएम चंद्रशेखर सोलंकी भी पहुंचे. एनएचडीसी ने पुल की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया है. लेकिन अधिकारी कोई जोखिम नहीं लेना चाहते.

MP के आदिवासी बाहुल्य जिले में धर्मांतरणः पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने मिशनरीज की जांच के लिए एसपी को लिखा पत्र

इसलिए इंदौर से एसजीआईटीएस कॉलेज के विशेषज्ञ इंजीनियरों से टेस्टिंग कराया जा रहा है. पुनासा एसडीएम चंदरसिंह सोलंकी ने कहा कि पुल की टेस्टिंग की तकनीकी तैयारी हो चुकी है. विशेष टीम ने इसकी टेस्टिंग कर रही है. सभी प्रकार की रिपोर्ट ओके आने के बाद ही जल्द ही पुल को आम लोगों के लिए खोला जाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus