रिपोर्ट- धीरज दुबे,  कोरबा। कोरबा के एक स्कूल में मधुमक्खियों के दल ने हमला कर दिया। मधुमक्खी के काटने से दर्जन भर से ज्यादा छात्र घायल हो गए। मधुमक्खियों के दंश से घायल सभी छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्र स्थित केन्द्रीय विद्यालय की है। बताया जा रहा है कि सुबह सभी छात्र कक्षा में बैठे हुए थे, बारिश की वजह से इलाके की लाइट गुल थी। कमरे में अंधेरा होने की वजह से किसी छात्र ने रोशनी के लिए खिड़की खोल दी। तभी खिड़की से मधुमक्खिय़ों का झुंड कक्षा के अंदर दाखिल हो गया और वहां मौजूद सभी छात्रों को अपना शिकार बनाना शुरु कर दिया।

घटना के बाद कक्षा में भगदड़ मच गई, मधुमक्खियों से बचने छात्र कक्षा से बाहर इधर-उधर भागने लगे। लेकिन इतने देर में मधुमक्खियों ने अपना कहर ढ़ाते हुए दर्जन भर से ज्यादा छात्रों को अपना शिकार बना चुकी थीं।

घटना के बाद आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन ने बस से सभी छात्रों को दीपका स्थित नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में दाखिल किया गया। हालांकि उपचार के बाद सभी छात्रों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।