Pratapgarh News. प्रतापगढ़ को 2150 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात मिली है. प्रदेश के सभी जिलों में विकास परियोजनाओं को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. इस क्रम में प्रतापगढ़ को विकास परियोजनाओं के लाभ से जोड़ा गया है. सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पांच राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण का शिलान्यास किया.

इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में विकास और कनेक्टिविटी पर विशेष रूप से काम किया जा रहा है. यूपी विकास की राह पर अग्रसर है. प्रदेश में हाईवे और एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रतापगढ़ को विकास परियोजनाओं से जोड़कर लोगों को कनेक्टिविटी से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. सीएम योगी ने कहा कि सई नदी पर नए पुल का निर्माण होगा. इससे लोगों को काफी फायदा होगा.

इसे भी पढ़ें – टिफिन बैठक को CM योगी ने किया संबोधित, कहा- मानवता के कल्याण के लिए काम कर रही है BJP

सीएम ने कहा कि चिलबिला से जगदीशपुर तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है. पांच राष्ट्रीय राजमार्गों से कनेक्टिविटी की सुविधा में विकास होगा. सीएम ने कहा कि नई परियोजनाओं से प्रतापगढ़ से अयोध्या की यात्रा आसान होगी. सीएम योगी ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना पर कहा कि इस योजना ने प्रदेश की तस्वीर बदली है. पीएम मोदी की प्रेरणा से विकास कार्य लगातार चल रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक