हर बच्चे के लिए उनके पापा किसी सुपर हीरो की तरह होते हैं, जो दिन रात उनकी ख्वाहिशों को पूरा करने में लगे रहते हैं. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी भी बनती है कि हम उनके इस स्पेशल डे को अच्छे से सेलिब्रेट करें, और ये दिन उनके लिए यादगार बनाने की कोशिश करें.
हर साल जून महीने के तीसरे संडे को फ़ादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है और इस साल फादर्स डे 18 जून को सेलिब्रेट किया जा रहा है.ऐसे में अगर आप भी अपने पापा को स्पेशल महसूस करवाने के लिए उनके इस दिन को खास बनाना चाहते हैं तो ये गिफ्ट्स देकर उन्हे फादर्स डे विश कर सकते हैं.
स्मार्ट वॉच से उनकी फिटनेस का रखें ख्याल
पापा पूरे परिवार का ख्याल रखते हैं, लेकिन अब आपकी बारी है उनकी सेहत का ध्यान रखने की. आज के समय में मार्केट में कई तरह के स्मार्ट वॉच आसानी से सही प्राइज में मिल जाते हैं. आप अपने पापा के लिए एक अच्छा स्मार्ट वॉच खरीद सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे आपको पापा को सिर्फ इसे गिफ्ट नहीं करना बल्कि उनके हेल्थ को भी चेक करते रहना है.
म्यूजिक प्लेयर
अगर आपके पापा को म्यूजिक सुनना पसंद है तो एक म्यूजिक प्लेयर तोहफे में दे सकते हैं. म्यूजिक प्लेयर में पुराने सदाबहार गाने या उनकी पसंद के गानों का कलेक्शन लोड करवा लें. बजट में म्यूजिक प्लेयर खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन आपको कई option मिल जाएंगे.
मसाज पिलो
पापा के गर्दन, कमर, सिर में अगर दर्द रहता है, तो आप उनकी इस शिकायत को दूर करने के लिए उन्हें मसाज पिलो गिफ्ट में दें सकते हैं. यह गिफ्ट थोड़ा महंगा हो सकता है लेकिन आपके पापा को दर्द से राहत दिलाने में मदद कर सकता है. इस फदर्स डे आप उन्हें ये गिफ्ट देकर अपनी केयर दिखा सकते हैं.
वॉलेट भी है सही विकल्प
पापा के लिए आप कस्टमाइज वॉलेट बनवा सकते हैं. हम सभी के पापा अक्सर अपने पूराने फटे वॉलेट को लंबे समय तक चलाते हैं. ऐसे में आप उनके वॉलेट को बदलने के लिए पहला कदम उठाएं और अपने पापा के नाम, या कोई मैसेज के साथ वॉलेट कस्टमाइज करवाएं.
फोटो कोलाज
पिता को उनकी यादों से रूबरू कराएं. उन्हीं पुराने पलों में वापस खो जाने के लिए तस्वीरें सबसे बेहतर जरिया होती हैं. पापा के जीवन से जुड़े खास मौकों की तस्वीरों को मिलाकर एक कोलाज बना सकते हैं. इसमें उनके कॉलेज के दिनों की फोटो, पापा माँ की शादी की तस्वीर, उनके माता पिता के साथ की कोई तस्वीर या आपके साथ उनकी तस्वीर को जोड़कर कोलाज बनाएं. इसे फ्रेम कराएं और गिफ्ट रैप करके उन्हें दें. आप चाहें तो उनके दोस्तों के साथ की तस्वीरों का कोलाज भी बना सकते हैं. ये सारी यादें एक साथ देख आपके पिता दिल से खुश हो जाएंगे.
कस्टमाइज कॉफी मग
अगर आपके पापा चाय या कॉफी के शौकीन हैं तो आप उन्हें कस्टमाइज कॉफी मग दे सकते हैं. इस कॉफी मग पर आप अपने पापा के साथ अपनी फोटो प्रिंट करवा सकते हैं या फिर कोई प्यारा सा मैसेज दें सकते हैं. आपके पापा को ये गिफ्ट बेहद पसंद आएगा.