अजय सूर्यवंशी, जशपुर. छत्तीसगढ़ में 2023 के चुनाव से पहले भाजपा आदिवासियों के बीच पहुंचकर उनसे भावनात्मक विषयों पर चर्चा की शुरुआत कर रही है. केंद्र सरकार ने आदिवासियों की संस्कृति को संरक्षित करने के लिए पहली बार विशेष प्रावधान किए हैं. इन सभी बातों पर सभी बूथ स्तर पर पहुंचकर पार्टी के लोग विस्तार से बातें कर रहे हैं.

जशपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते ने आज स्वीकार किया कि छत्तीसगढ़ में भाजपा शासन काल में आदिवासियों की थोड़ी अनदेखी जरूर हुई थी, जिसके कारण आदिवासी क्षेत्रों में पार्टी की पराजय हुई थी. उन्होंने कहा कि आदिवासियों को अपने क्षेत्र में कोई काम की जरूरत नहीं है बल्कि उन्हें सम्मान चाहिए.

केंद्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते ने दावा किया कि इस बार छत्तीसगढ़ में भाजपा चुनाव में जितने वाले चेहरों को चिन्हित कर उनको टिकट देगी और फिर से यहां भाजपा की सरकार बनेगी. पत्थलगांव में लोकसभा स्तरीय बैठक के बाद उन्होंने एक विशाल जनसभा को भी सम्बोधित किया. इस कार्यक्रम में जशपुर,रायगढ़ जिले से भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे.