Sports Desk. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को भारत और पाकिस्तान (World Cup 2023) के बीच होने वाले मैच से काफी फायदा होता है. इसे देखते हुए क्रिकेट की वैश्विक संस्था भारत-पाक मैच के आयोजन का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहता है. एक ऐसा ही मौका उसे अक्टूबर-नवंबर में होने वाले पुरुष वनडे विश्व कप में भी मिलेगा, जिसकी मेजबानी भारत कर रहा है.
World Cup 2023 Full Detail Latest News
इसके लिए बीसीसीआई ने कार्यक्रम का ड्राफ्ट आईसीसी को भेजा है जिसने प्रतिभागी देशों के पास फीडबैक के लिए इसे भेज दिया है. ड्राफ्ट के अनुसार भारत और पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
बता दें कि, भारतीय टीम वनडे विश्व कप में अपने अभियान का (World Cup 2023 Full Detail Latest News) आगाज आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगी. इसके एक सप्ताह बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच अहमदाबाद में होगा.
बीसीसीआई के कार्यक्रम के ड्राफ्ट में यह जानकारी दी गई. अंतिम कार्यक्रम की घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी. शुरुआती ड्राफ्ट के अनुसार टूर्नामेंट की शुरुआत पांच अक्टूबर को शुरू होगा, जिसमें मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड का सामना पिछले उपविजेता न्यूजीलैंड से अहमदाबाद में होगा. फाइनल भी 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा. सेमीफाइनल 15 और 16 नवंबर को होंगे जिनका वेन्यू अभी तय नहीं है.
मेजबान भारत अपने लीग मैच नौ शहरों में खेलेगा जिनमें कोलकाता, मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु शामिल है. पाकिस्तान से मुकाबला 15 अक्टूबर को होगा. वहीं पाकिस्तान के लीग मैच पांच शहरो में होंगे. एक रिपोर्ट के अनुसार कि पाकिस्तान छह और 12 अक्टूबर को हैदराबाद में क्वालीफायर दौर से आई दो टीमों से खेलेगा.
इसके बाद बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया (20 अक्टूबर), चेन्नई में अफगानिस्तान (23 अक्टूबर), दक्षिण अफ्रीका (27 अक्टूबर), बांग्लादेश से कोलकाता में (31 अक्टूबर), न्यूजीलैंड से बेंगलुरु में (5 नवंबर) और इंग्लैंड से कोलकाता में (12 नवंबर) खेलेगा. टूर्नामेंट में कुछ ही महीने रह गए हैं और अभी तक कार्यक्रम का ऐलान नहीं हुआ है जबकि पिछले 2 विश्व कप में कार्यक्रम एक वर्ष पहले ही तय हो गया था.
मेजबान भारत अपने अभियान की शुरुआत आठ अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा. इसके बाद 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान, 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान, 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश, 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड, 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड से और पांच नवंबर को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका से खेलेगा. भारतीय टीम दो और 11 नवंबर को क्वालीफायर से आई दो टीमों के खिलाफ क्रमश: मुंबई और बेंगलुरु में खेलेगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक