संतकबीरनगर. बखिरा इलाके के एक गांव में एक युवती के घर वाले जबरदस्ती शादी करवा रहे थे. रविवार की रात आई बारात में जयमाला के बाद मंडप से दुल्हन अपने गांव के प्रेमी के साथ भाग गई. शादी की रस्म के लिए दुल्हन ढूंढी जाने लगी, लेकिन दुल्हन नहीं मिली. बिना शादी के ही रात में बारात लौट गई. इस मामले में सोमवार को पीड़ित भाई ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
जानकारी ने अनुसार बखिरा क्षेत्र की रहने वाली 21 वर्षीय युवती की शादी उसके परिजनों ने बेलहर क्षेत्र के एक गांव में तय की थी. शादी की निर्धारित तिथि रविवार की देर शाम बरात पहुंची. जयमाला का कार्यक्रम संपन्न हुआ. शादी के रस्म की तैयारी चल रही थी. रात दो बजे दुल्हन मंडप से किसी बहाने निकली और फिर गांव के प्रेमी के साथ फरार हो गई. इधर शादी के लिए लड़की वाले दुल्हन की तलाश करने लगे, लेकिन दुल्हन घर में नहीं मिली. इस बात की जानकारी जब दूल्हा पक्ष को हुई तो लोग तरह-तरह की बातें करने लगे. दुल्हन के नहीं मिलने से शादी का रस्म संपन्न नहीं हो पाई.
इसे भी पढ़ें – शादी का झांसा देकर लगातार तीन साल तक करता रहा रेप, दूसरे के साथ विवाह होने के बाद भी युवक करने लगा परेशान
रात में ही बाराती पक्ष के लोग दूल्हे को लेकर बिना शादी के ही अपने गांव चले गए. इधर सोमवार को दुल्हन के भाई ने बखिरा पुलिस को तहरीर दी, जिसमें आरोप लगाया कि उसकी बहन गांव के युवक से बातचीत करती थी. आरोप है कि वही युवक अपने प्रेमजाल में फांस कर उसकी बहन को बहला फुसला कर भगा ले गया. पीड़ित भाई ने बहन को ढूंढने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक