अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन (Satpura Bhavan) में आगजनी की घटना को लेकर सीएम हाउस में चल रही बैठक खत्म हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने इस घटना को लेकर उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए है। कमेटी तीन दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगी।
दरअसल, भोपाल के सतपुड़ा भवन में सोमवार करीब 3 बजे आग लग गई। जिस पर लगभग 16 घंटे बाद काबू पाया गया। सीएम शिवराज सिंह के निर्देश पर गठित अफसरों की टीम सतपुड़ा भवन में जांच के लिए पहुंची। जांच दल के सदस्य ACS होम राजेश राजौरा ने प्रारंभिक जायजा लिया है। वहीं मंगलवार सुबह सीएम हाउस में रिव्यू मीटिंग बुलाई गई। मुख्यमंत्री ने इस घटना को लेकर उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए। इस बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी, मंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रभु राम चौधरी, जांच अधिकारी राजेश राजौरा, मो. सुलेमान, नीरज मंडलोई सहित सबंधित अधिकारी शामिल हुए।
आग पर सुलगी सियासत
पूर्व सीएम और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। पीसीसी चीफ ने कहा कि ये भ्रष्टाचार का उदाहरण है। आग लगी या लगाई गई प्रश्न ये है? अभी तक बताया गया 12 हजार फाइलें जली है। पता नहीं कितनी हजारों फाइलें जली है, उसका क्या लक्ष्य था, क्या उद्देश्य था। ये एक बहुत बड़ा भ्रष्टाचार का मामला है। इसकी स्वतंत्र एजेंसी से जांच होनी चाहिए।
कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह (Lakshman Singh) ने ट्वीट कर लिखा- सत्ता परिवर्तन की आहट जब होती है तो शासकीय कार्यालयों में आग लग जाती है। आग बुझाने के लिए सेना को और सभी को धन्यवाद। ऐसा पहले भी हुआ है, अजीब संयोग है, है ना?
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि डिजिटल युग में दस्तावेज नष्ट करना संभव नहीं है। सभी विभाग के दस्तावेज डिजिटल रूप में हार्ड ड्राइव में उपलब्ध है। थोड़ा समय लगेगा जल्द पूरा बैकअप क्रिएट कर लिया जाएगा। सीएम शिवराज ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। आज शाम से कमेटी जांच शुरु कर देगी। कांग्रेस की साजिश के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि 4000 कर्मचारी वहां काम करते हैं कैसे कोई पेट्रोल केरोसिन ले जाएगा। कांग्रेस हादसों पर राजनीति करती है। आज शाम तक वैकल्पिक दफ्तर शुरू हो जाएंगे कल से कर्मचारी काम शुरू कर देंगे।
बैठक खत्म होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि सीएम शिवराज ने हाई स्तरीय कमिटी गठित की है, जो इसकी पूरी जांच करेगा। कर्मचारियों के लिए पूरी तरह एक अल्टरनेटिव का इंतजाम किया जाएगा। वहीं कांग्रेस के आरोपों पर मंत्री प्रभुराम ने कहा- वहां पर कोई भी ऐसे महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे, जो इस तरह के काम किया जाये। कांग्रेस के आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है। दुर्घटनाओं पर राजनीति करना गलत है। वहां 4000 से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते है, कोई इस तरह की साजिश क्यों करेगा। ज्यादातर दस्तावेज ऑनलाइन रूप से सुरक्षित है। पूरी राहत दी गई है। कर्मचारियों के कामकाज के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।
सतपुड़ा भवन के कर्मचारियों की छुट्टी घोषित
आगजनी की घटना के बाद भोपाल के सतपुड़ा भवन में संचालित होने वाले सरकारी दफ्तरों कि आज छुट्टी घोषित कर दी गई है। मध्यप्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। सतपुड़ा भवन में संचालित होने वाले सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, भोपाल कमिश्नर और भोपाल कलेक्टर को भी इस आदेश की प्रति भेजी गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक