कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शासकीय कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं ने सीएम मामा शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाई है कि मामा जी हमारे शिक्षा पर आए संकट को दूर कीजिए और जो भी दोषी है इसके लिए उन पर कार्रवाई कीजिए। दरअसल शासकीय कमला राजा गर्ल्स कॉलेज में बी कॉम, बीएससी सहित अन्य ग्रेजुएशन कोर्स में पढ़ने वाली छात्राएं आज कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंची। इस दौरान उन्होंने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एक शिकायत पत्र एडीएम को सौंपा।

इसे भी पढ़ेंः सतपुड़ा अग्निकांड पर सियासतः BJP ने प्रियंका के आगमन और आगजनी को बताया कांग्रेस का षडयंत्र, आचार्य प्रमोद का ट्वीट- कर्नाटक से भोपाल पहुंचे हनुमान जी और लंका दहन शुरू

छात्राओं ने आरोप लगाया है कि कॉलेज प्रबंधन ने सेकंड ईयर परीक्षा को लेकर उनसे कॉलेज फीस के साथ परीक्षा फीस वसूलने के बाद अब उन्हें परीक्षा देने से रोक दिया है। जबकि सेकंड ईयर के चार पेपर वह दे चुकी है, ऐसे में पांचवें पेपर के दौरान उन्हें यह कहकर रोक दिया गया कि उन्होंने फर्स्ट ईयर परीक्षा पास नहीं की है। छात्राओं का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही की वजह से उनका फर्स्ट ईयर का रिजल्ट देरी से आया, साथ ही कॉलेज प्रबंधन ने सेकंड ईयर की फीस के साथ परीक्षा फीस वसूली और अब वह उन्हें फेल बताकर सेकंड ईयर की परीक्षा में बैठने से रोक रहे हैं जो सीधे तौर पर उनके साथ अन्याय है।

इसे भी पढ़ेंः सियासतः BJP प्रदेश प्रभारी मुरलीधर ने प्रियंका वाड्रा को बताया साइबेरियन पक्षी, बोले- MP में कांग्रेस कमलनाथ और दिग्विजय परिवार में सिमट गई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus