बीडी शर्मा, दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले (Damoh district) में क्रिश्चियन मिशनरी ( Christian Missionary) की आधारशिला संस्थान के बालभवन धर्मांतरण मामले में राष्ट्रीय बाल आयोग (National Children’s Commission) की कार्रवाई के खिलाफ मसीही समाज (Christian community) लामबंद हो गया है। समाज ने कार्रवाई के दौरान मसीही समुदाय के पवित्र ग्रंथ बाइबिल (holy book )के कथित अपमान का आरोप लगाया है। मामले को लेकर मंगलवार दोपहर देहात थाना पुलिस स्टेशन पहुंचकर मसीही समाज के सैकड़ों लोगों ने ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उनके धार्मिक ग्रंथ बाइबिल (religious book Bible) को लेकर दिए गए बयान पर आपत्ति दर्ज कराई है। इस मामले में देहात थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत ने जांच का आश्वासन दिया है।

बता दें कि राष्ट्रीय बाल आयोग टीम ने कल बाल भवन पर छापेमार कार्रवाई की गई थी। बाल आयोग ने बाल भवन से बाइबिल जब्त की थी। दमोह में क्रिश्चियन मिशनरी की आधारशिला संस्थान द्वारा संचालित बाल भवन का 2 दिन पूर्व बाल संरक्षण आयोग भोपाल के सदस्यों ने निरीक्षण किया था। इस दौरान बाल कल्याण समिति दमोह के सदस्य व अन्य अधिकारी भी साथ में मौजूद थे। जिन्होंने बाइबल को लेकर एक बयान जारी किया था कि दूसरे धर्म के बच्चों को बाइबल पढ़ाया जा रहा है। इस बयान के बाद कुछ बच्चों ने कलेक्ट्रेट जाकर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद आज मसीही समाज ने थाने में ज्ञापन सौंपा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus