UP के बुलंदशहर के आहार थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 8 नामजद तथा 4-5 अन्य के खिलाफ दुष्कर्म, हत्या की धमकी, घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। हैरत की बात यह है कि इनमें से कुछ ऐसे हैं जो गांव में नहीं रहते और एक आरोपित ऐसा है जिसका स्वर्गवास करीब 17 वर्ष पूर्व हो चुका है।
12 वर्षीय के खिलाफ मुकदमा
मृतक को भी अहार थाना पुलिस ने हत्या की धमकी और दुष्कर्म में सहयोग करने का आरोपित बना दिया है। इतना ही नहीं दुष्कर्म के मुख्य आरोपित पिंटू के 12 वर्षीय सगे भाई के खिलाफ भी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
ये है मामला
आहार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने दर्ज मुकदमे में बताया कि कोतवाली क्षेत्र निवासी पिंटू उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर दो वर्षों से शारीरिक शोषण कर रहा है। पीड़िता ने जब शादी करने की बात कही तो आरोपित पिंटू, उसके स्वजन अजय, सोनू, महेश, राकेश, सुखपाल, थान सिंह व चार पांच अन्य अज्ञात उसके घर में घुस आए और पीड़िता और उनके स्वजन के साथ मारपीट की। शोर शराबा होने पर आरोपित हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गए।
आरोपितों को जानता है पीड़ित का पिता
पीड़िता के पिता का आरोप है कि सभी आरोपितों को वह भलि-भांति जानता भी और पहचानता भी है। सभी आरोपितों के हाथ में लाठी-डंडे और धारदार हथियार थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने छह जून 2023 को आरोपित युवक और उसके सात स्वजन जिनमें लड़के के दो तेहरे भाई, एक सगा भाई, ताऊ, बाबा और परदादा के खिलाफ दुष्कर्म, घर में घुसकर मारपीट और हत्या की धमकी आदि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
एसपी देहात, बीबी चौरसिया ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना में तमाम तथ्य उजागर होंगे। यदि नामजदगी गलत है तो इसमें सुधार किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक