न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रैकर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में मां और उसके 8 माह के दुधमुंहे बच्चे की मौत हो गई है, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया है।जिसे इलाज के लिए जिला अस्तपताल में भर्ती कराया गया है।  

DAMOH NEWS: गंगा जमुना स्कूल के संचालक समेत अन्य आरोपियों की मिली लोकेशन, जल्द होगी गिरफ्तारी, स्कूल का अतिक्रमण तोड़ने में जुटा प्रशासन

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा जैतहरी थाने क्षेत्र के सिवनी धनगवा मार्ग में हुआ है। बताया जा रहा है कि दंपत्ति मासूम के साथ बाइक में सवार होकर जा रहा था, तभी पीछे से काल बनकर आए ट्रैक्टर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में मां के साथ 8 माह के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हुआ है। इसमें मृतक बालक का नाम आयुष और महिला का नाम 30 वर्षीय सुकरवती बताया जा रहा है। 

MP CRIME: मुरैना में बुजुर्ग का मिला शव, इधर पांढुर्णा में लापता युवक की लाश मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। इधर हादसे के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन कर विरोध जताया। वहीं भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति देखकर जैतहरी पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास कर रही है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus