सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने (Shivraj cabinet meeting) कैबिनेट बैठक शुरू होने से पहले कहा कि यह सप्ताह जनकल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण रहा है। जनकल्याण का महायज्ञ चल रहा है जो अदभुत है। लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की पहले माह की राशि बहनों के खातों में भेजी गई। कैबिनेट की ओर से लाडली बहनों को शुभकामनाएं दी गई। पूरी कैबिनेट ने मुख्यमंत्री को सामाजिक क्रांति के लिए बधाई दी है।
किसान कल्याण की दिशा में राजगढ़ (Rajgarh) में किसानों को 12 हजार रुपये प्रति वर्ष (2 हजार रुपए बढ़कर) किसान सम्मान निधि किए जाने की घोषणा पर कैबिनेट ने किसान भाइयों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। साथ ही कांग्रेस की कर्ज माफी के कारण डिफाल्टर हुए किसानों के ब्याज की गठरी उतारने पर कैबिनेट ने मुख्यमंत्री शिवराज को बधाई दी है।
सीएम ने कहा कि जनकल्याण की दृष्टि से यह सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण था। आप जानते हैं कि हम सबको यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि हमने जो अपनी बहनें हैं वह अपनी और अपने बच्चों की छोटी-छोटी जरूरतें नहीं पूरी कर पा रही थी, उनके लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बनाई। मैं पूरी टीम को बधाई दे रहा हूं प्रशासनिक टीम को भी बधाई दे रहा हूं कि इतनी तेजी से किसी योजना को बनाना, क्योंकि 28 जनवरी को तो मैंने घोषणा ही की थी, नर्मदा जयंती के दिन और 28 जनवरी के बाद मार्च में हमने पूरी योजना बनाकर तैयारी करके आवेदन देना शुरू किए थे।
खुशखबरी: विश्वविद्यालयों के पेंशनर्स को मिलेगा 201 प्रतिशत महंगाई भत्ता, आदेश जारी…
आवेदन लेने का काम हमने लगभग 1 महीने में पूरा कर लिया वह भी बिना किसी शिकायत के, मैंने कई जगह पूछा कि इस में कोई दिक्कत तो नहीं आई, लेकिन मुझे जवाब मिला कि नहीं सब आराम से हो गया। मैंने कई जगह पूछा कि इस में कोई दिक्कत तो नहीं आई, लेकिन मुझे जवाब मिला कि नहीं सब आराम से हो गया। 1 करोड़ 25 लाख 600 से ज्यादा बहनों के नाम जोड़ लेना, ekyc हो जाना, आधार कार्ड, बैंक लिंकेज सब संपन्न हो जाना और उसके बाद उनके खातों में सफलतापूर्वक पैसे चले जाना यह अपने आप में किसी योजना का रिकॉर्ड है। इतनी तेजी से कोई योजना बनना और क्रियान्वित हो जाना यह सरकारी सिस्टम में इससे पहले कभी नहीं हुआ। हम सभी जगह देख ही रहे हैं बहने परम आनंदित हैं। मैं अपनी लाडली बहनाओं को कैबिनेट की तरफ से बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक