सोशल मीडिया पर एक फ्लाइट अटेंडेंट ने लोगों के साथ एक बेहद यूजफुल तरीका शेयर किया. क्या आपको काम के सिलसिले में अक्सर ट्रेवल करना पड़ता है? होटल में रुकना कई बार असुरक्षित होता है. कई होटल्स में कमरों में ही हिडेन कैमरा लगा दिए जाते हैं. इससे लोगों की प्राइवेसी खतरे में पड़ जाती है. इस आइडिया से आप हिडेन कैमरा का पता लगा सकते हैं.
सबसे पहले अपने बिस्तर के नीचे पानी की एक बोतल जोर से फेंके. ये आइडिया आपको सुरक्षित रखने में मदद करेगा. आप सोच रहे होंगे कि भला बिस्तर के नीचे बोतल फेंकने के सुरक्षा से क्या लेना देना? फ्लाइट अटेंडेंट एस्थेर ने इसके बारे में डिटेल से बताया है. उसे अक्सर काम की वजह से होटल में ठहरना पड़ता है और वो हमेशा अपने बेड के नीचे पानी की एक बोतल फेंकती है. कई बार होटल के कमरे में बिस्तर के नीचे कोई छिप जाता है.
जैसे ही आप बेड के नीचे पानी की एक बोतल फेंकेंगे, बिस्तर के नीचे अगर कोई छिपा रहेगा तो आपको पता चल जाएगा. अगर नीचे कोई नहीं है तो पानी की बोतल दूसरी तरफ से बाहर निकल आएगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो तुरंत चेक करें. लोगों को एस्थेर के ये आइडियाज काफी पसंद आ रहे हैं.