धमतरी- धमतरी के जिला शिक्षा कार्यालय में आये दिन शराब के नशे में धुत्त होकर पहुंचने और अधिकारी-कर्मचारी से दुर्व्यवहार करने वाले भृत्य कमलेश कुमार नेताम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
जिला शिक्षा अधिकारी पी.के.एस. बघेल ने अपने कार्यालय में पदस्थ भृत्य कमलेश कुमार नेताम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।निलंबन आदेश में कहा गया है कि उक्त कर्मचारी को कार्यालयीन समय में मद्यपान करने तथा नशे की हालत में कार्यालय के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ प्रतिकूल व अमर्यादित व्यवहार करते पाया गया।
उसके द्वारा पूर्व में भी ऐसी हरकतें करते हुए पाए जाने पर इसकी पुनरावृत्ति नहीं करने की चेतावनी दी गई थी, किन्तु इसके उपरांत भी उक्त भृत्य के व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया। फलस्वरूप जिला शिक्षा अधिकारी ने भृत्य कमलेश कुमार नेताम को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 की कण्डिका 23 (ख) का उल्लंघन किए जाने तथा कण्डिका (एक, दो व तीन) के प्रतिकूल कृत्य के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय धमतरी को नियत किया गया है।