![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
इंटरटेनमेंट डेस्क. आज Sushant Singh Rajput की तीसरी डेथ एनिवर्सिरी है. तीन साल पहले आज के दिन ही वह बुरी खबर आई जो देश के हर इंसान को अंदर से झंझोर कर रख दी थी, यकीन करने का मन नहीं कर रहा था लेकिन सच यही था कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनकी मौत स्वाभाविक भी या साजिश यह प्रश्न अब भी सबके मन में घूम रहा है. इन सभी के बीच घरवालों से लेकर फैंस तक ने इस अभिनेता को आज याद किया और भावुक हो गए.
Sushant Singh की बहन और उनकी GF रिया चक्रवर्ती ने उनकी याद में पोस्ट शेयर किया है, जो काफी भावुक करने वाला है.
उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कहा कि सुशांत अब उनका ही हिस्सा हैं. श्वेता ने कैप्शन में लिखा, ‘लव यू भाई. आपके इंटेलिजेंस को सैल्यूट करती हूं. मैं हर पल आपको याद करती हूं. लेकिन मैं जानती हूं कि अब आप मेरा हिस्सा हो… आप मेरी सांस की तरह अभिन्न हो गए हो.’ इस पोस्ट में श्वेता ने ये भी बताया कि वो फैंस के साथ वो शेयर कर रही हैं, जो सुशांत ने उन्हें सजेस्ट किया था. उन्होंने अंत में लिखा, ‘आइये हम उसके बनकर रहें. #SushantIsAlive’
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-14-at-4.13.12-PM.jpeg)
रिया ने शेयर की यादें
रिया चक्रवर्ती ने एक वीडियो शेयर कर उन्हें याद किया है. जो उनकी पुरानी यादों को फिर से जीवित कर दिया है. सुशांत के साथ बिताए हुए पलों को उन्होंने वीडियो में शेयर किया है. इस बार कई ने इन्हे ट्रोल भी किया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/06/sushant-singh-01-1024x576.jpg)
याद है यह धोनी
Ms Dhoni film में सुशांत का रोल कभी ना भूलने वाला रहा. यह फिल्म उनके जीवन की सबसे हिट और सफल फिल्म रही. बॉक्स ऑफिस में छाने वाली इस फिल्म को लोग आज भी याद रखे हैं वही इसके बाद केदारनाथ में भी उन्होंने ऐसी एक्टिंग की जो लोगों के दिलों को छू गई.