शरद पाठक, छिंदवाड़ा/अजायरविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों से आगजनी की घटना सामने आई है। पहला मामला छिंदवाड़ा का है, जहां गैस सिलेंडर फटने से घर का सामान जलकर खाक हो गया, हालांकि अच्छी बात ये रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं दूसरी घटना शहडोल की जहां आतिशबाजी के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर पर गार्डन में भीषण आग लग गई। जिसके बाद अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई थी। जिसके बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।
छिंदवाड़ा में गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग
छिंदवाड़ा जिले के परासिया ब्लॉक में चांदामेटा के वार्ड नंबर 8 में एक मकान में अचानक घरेलू गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। रेगुलेटर में आग लगते ही घर के सदस्य घर से बाहर निकल गए जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। आग पर काबू पाया जाता, जब तक मकान आग की चपेट में आ गया । मकान में रखा मोबाइल सहित जेवर और पैसे कपड़े आदि सामान जलकर नष्ट हो गया। दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
शहडोल में आतिशबाजी के दौरन गार्डन में भड़की आग
शहडोल के नगर गौरव दिवस के अवसर पर जय स्तंभ चौक पर की गई आतिशबाजी के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित गार्डन में अचानक से आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इधर सूचना पर नगर पालिका का अमला तत्काल पहुंचकर आग पर काबू पाया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक