हापुड़. उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है. लुटेरी दुल्हन के साथ गिरोह के 3 अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरोह शादी का झांसा देकर ठगी और चोरी करता था. गिरोह भोले भाले अविवाहित लोगों को शादी का झांसा देकर अपना शिकार बनाते थे.
लुटेरी दुल्हन समेत गिरोह के सदस्यों को पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गिरोह शादी कर घर से नगदी और ज्वैलरी पर हाथ साफ कर मौका देखकर घर से फरार हो जाते थे. अबतक लुटेरी दुल्हन कई जगह घटनाओं को अंजाम दे चुकी है. पुलिस ने 70 हजार की नगदी और आभूषण भी बरामद किया.
ग्राम शाहपुर फगौता निवासी सौ सिंह ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि 6 जून को फौजी कॉलोनी गढ़मुक्तेश्वर के सुरेश शर्मा उससे मिला और उसके बेटे भगत सिंह की शादी कराने की बात कही. लक्ष्मण ने एक 20 वर्षीय युवती से उसे मिलवाया जिसका नाम रेखा बताया गया. उसके बेटे की शादी कराने के लिए उससे 80 हजार रूपए लिए गए. जिसके बाद 10 जून की सुबह घर से दुल्हन नगदी समेत गहने लेकर फरार हो गई. पीड़ित ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक