हाथरस. उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक सड़क हादसा हो गया. यहां डीसीएम और मैजिक की भीषण भिड़ंत हो गई. जिसमें मैजिक सवार 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि हादसे में करीब डेढ़ दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल घायल हो गए हैं. ये सभी लोग खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे.
पूरी घटना कोतवाली गेट के बिजली घर के पास की है. जहां हाथरस के कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव कुम्हरई के लोग मैजिक लोडर से राजस्थान के खाटू श्याम दर्शन करने के लिए गए थे. गुरुवार की सुबह सभी लोग वापस लौट रहे थे. इसी दौरान मथुरा रोड पर बिजली घर के पास स्थित मुंबा के पुल पर श्रद्धालुओं की मैजिक लोडर सामने से आ रही कैंटर में टकरा गई.
हादसे में लोडर पलट गया. जिससे दो महिलाओं की मौत हो गई. जबकि 16 लोग घायल हो गए हैं. घटना में घायल हुए महिला पुरुषों को अलीगढ़ व आगरा रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे की सूचना के बाद मृतकों के परिवार के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक