यश खरे, कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी में ईओडब्ल्यू (EOW) आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की 30 सदस्यीय टीम ने सुबह-सुबह सहकारी समिति प्रबंधक के घर छापेमारी की। छापेमारी में प्रबंधक करोड़ों का आसामी निकला। घर से आधा किलो सोने के जेवर, दो किलो चांदी, खेती की जमीन, 4 प्लॉट, एफडी और 9 लाख नकदी मिले हैं।

Read more: MP मॉर्निंग न्यूजः CM शिवराज के आज के कार्यक्रम, BJP के दिगज्जों का MP में डेरा, तबादलों से रोक हटी, धार, बालाघाट, रतलाम में लू का अलर्ट, मनोज मुंतशिर को लीगल नोटिस जारी, कमलनाथ संदेश यात्रा आज से, ग्राम रक्षा समिति का प्रांतीय सम्मेलन

जानकारी के अनुसार रीठी के देवरी कला निवासी अनिल राय सहकारी समिति में प्रबंधक हैं और उनकी पत्नी अहिल्या राय भाजपा नेता हैं। सुबह 5 बजे अचानक ईओडब्ल्यू की टीम रीठी के देवरीकला पहुंची। टीम को देखकर समिति प्रबंधक सकते में आ गए। टीम के सदस्य सुबह से अनिल राय के घर में आय से संबंधी जांच करने में जुटी। ईओडब्ल्यू जबलपुर के उप पुलिस अधीक्षक एबी सिंह ने बताया कि आज 15 जून 2023 को कटनी जिले के रीठी तहसील में ग्राम देवरी कला में सहायक समिति प्रबंधक अनिल राय के घर में न्यायालय से सर्च वारंट जारी कराकर सर्च कार्रवाई की गई। सर्च कार्रवाई में सहायक समिति प्रबंधक के घर में दो एक्सयूवी फोर व्हीलर, 6 टू व्हीलर, साढ़े 4 लाख रुपए की एफडी, 4 प्लॉट, 18 एकड़ जमीन, आधा किलो सोने के जेवर, करीब 2 किलो चांदी समेत ₹9 लाख 30 हजार नकद मिले हैंl

Read more: युवाओं के लिए सबसे बड़ी और जरूरी खबर: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए आज से पंजीयन शुरू

पंडित प्रदीप मिश्रा बोले- राम जन्मभूमि की तरह कृष्ण जन्मभूमि पर ठाकुर जी खुद आकर दिखाएंगे प्रमाण, लव जिहाद को लेकर कहा- इसे सरकार नहीं, घर के संस्कार रोक सकते हैं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus