अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में लव जिहाद को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के जिहाद प्रेम को लेकर किए ट्वीट पर सियासत शुरू हो गई है। उनके ट्वीट को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा में निशाना साधा है। कहा कि- इस विषय पर पीसीसी चीफ कमलनाथ और प्रियंका वाड्रा को जवाब देना चाहिए कि क्या कार्रवाई करेंगे।
दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि-अज्ञानी सनातन धर्म विरोधी @RSS के स्वयं सेवकों और VHP @VHPDigital के बाबाओं को जिहाद का क्या मतलब होता है वह समझाओ। जिहाद का मतलब है- “जिहाद एक अरबी शब्द है। जिसका अर्थ है प्रयत्न करना नैतिक मूल्यों के संरक्षण के लिए की जाने वाली ज़द्दोज़हद या संघर्ष, किसी जायज़ माँग के लिए भरपूर कोशिश करना या आंदोलन और जिसका मतलब मेहनत और मशक़्क़त करना भी है।” लव जिहाद पर बयान देने वाले बाबाओं पर भी दिग्विजय सिंह ने निशाना साधा है।
बाबाओं को दिग्विजय सिंह ने बताया फ्रॉड। लिखा- क्या करें जब अनपढ़ लोग शक्तिशाली पदों पर पहुँच जाते हैं fraud बाबा लोग सनातन धर्म पर प्रवचन करने लगते हैं तो क्या देश व सनातन धर्म विनाश की ओर नहीं जायेगा? कल ही पंडित प्रदीप मिश्रा ने भोपाल में लव जिहाद को लेकर बयान दिया है।
क्या पढ़ाई व रोज़गार में मेहनत और मशक़्क़त करना भी “जिहाद” है? क्या करें जब अनपढ़ लोग शक्तिशाली पदों पर पहुँच जाते हैं fraud बाबा लोग सनातन धर्म पर प्रवचन करने लगते हैं तो क्या देश व सनातन धर्म विनाश की ओर नहीं जायेगा?
@sakshijoshii @VHPDigital @RSSorg।
हर हिंदू धर्म के आयोजनों में क्या नारा लगता है
“धर्म की जय हो
अधर्म का नाश हो
प्राणियों में सद्भावना हो
विश्व का कल्याण हो”
इतने व्यापक सोच के हिंदू सनातन धर्म को कुछ लोग कितना संकुचित कर रहे हैं हमें दुख है।
हे प्रभु इन अज्ञानियों को सद्बुद्धि दें।
दिग्विजय सिंह के ट्वीट और बाबाओं के निशाने को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भड़के है। दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर बोले- उन्हें सनातन का अपमान करने की आदत बन गयी है। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कल ही भोपाल में कहा था लव जिहाद पर, संस्कार और सुरक्षा पर। दिग्विजय सिंह ने जो संतों के बारे में बोला है क्या इस आपत्ति जनक सवाल को आप सही मानते हैं, इस पर कमलनाथ प्रियंका गांधी को जवाब देना चाहिए, क्या कार्रवाई करेंगे।
कांग्रेस की कमलनाथ संदेश यात्रा पर भी गृहमंत्री ने बड़ा बयान दिया है। बोले- जन संसद यात्रा ,तिरंगा सम्मान यात्रा, जून 22 में भी कमलनाथ ने अभियान शुरू किया इस सब का क्या हश्र हुआ। आज के बाद इस यात्रा का क्या होगा पता नहीं चलेगा। जितनी भी यात्रा निकलेंगी सभी टाय टाय फिस हैं, आज के बाद कल यह यात्रा नजर नहीं आएगी। दमोह को लेकर कमलनाथ के सवाल खड़े करने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हिजाब पर कभी आपत्ति उन्होंने की, यह कांग्रेस का असली चेहरा है… गदा – आरती ढोंग है,तुष्टिकरण करते हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक