आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्यप्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद है। नीमच जिले के जेतपुरा फंटे पर बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस हमले के बाद बदमाश लूट के आरोपियों को छुड़ाकर ले गए। हमले में राजस्थान पुलिस के एक एसआई को गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए उदयपुर रेफर किया गया है। मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश ने बताया कि घटना बुधवार-गुरुवार की रात 12 बजे करीब की है। निम्बाहेड़ा की सदर थाना पुलिस मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें स्कॉर्पियो वाहन से निम्बाहेड़ा ले जाया जा रहा था। इसी दौरान नीमच सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम जेतपुरा (फोर लाइन) के पास पल्सर बाइक पर सवार अज्ञात दो बदमाशों ने बारह बोर बंदूक से पुलिस टीम पर हमला कर दिया। सदर थाने के सब इंस्पेक्टर नानूराम गहलोत (एसआई) की सर्विस पिस्टल को छीनकर उसी से एसआई को जांघ पर गोली मार दी।
इससे वे घायल हो गए और दोनों बदमाश तीनों आरोपियों को अपने साथ लेकर फरार हो गए। घायल अवस्था में एसआई को नीमच लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें उदयपुर रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी सुंदर सिंह कनेश सहित नीमच पुलिस के आला अधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंचे। निम्बाहेड़ा सदर थाना प्रभारी फूलचंद टेलर (सीआई) और पुलिस टीम भी नीमच पहुंची। एडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर आसपास क्षेत्र में घेराबंदी की जा रही है। मामले में आरोपियों की सघन तलाशी की जा रही है।
Big Breaking: सहकारी समिति प्रबंधक के घर EOW की दबिश, 30 सदस्यीय टीम ने मारा छापा, कार्रवाई जारी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक