Share Market News : बीएसई के मिडकैप सेगमेंट में ऐसे पांच शेयर हैं. जो अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर से ऊपर आए हैं और शानदार स्टॉक रिकवरी दिखा रहे हैं. सभी पांच शेयरों के इस प्रदर्शन से पता चलता है कि इन शेयरों में शानदार ग्रोथ की संभावना है. आइए जानते हैं इन पांचों शेयरों के बारे में.
एबीबी इंडिया लिमिटेड
पहली कंपनी एबीबी इंडिया की है. यह 2120 रुपये के 52 सप्ताह के निचले स्तर से जबरदस्त रिकवरी दिखाते हुए लगभग 4349.15 रुपये पर पहुंच गया है. निचले स्तर से मौजूदा स्तर तक पहुंचने के समय में स्टॉक में लगभग 105.67 प्रतिशत की तेजी आई है। एबीबी इंडिया इंजीनियरिंग और ऑटोमेशन क्षेत्र की कंपनी है.
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर 1700 रुपए से जबरदस्त रिकवरी दिखाते हुए करीब 3,723.65 रुपए पर पहुंच गया है. इस दौरान शेयर करीब 118.45 फीसदी चढ़ा है. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स रक्षा क्षेत्र की एक कंपनी है. कंपनी को मिले मजबूत ऑर्डर बुक को स्टॉक रिकवरी की बड़ी वजह माना जा रहा है.
वरुण पेय पदार्थ
अगली कंपनी वरुण बेवरेजेज, जिसने 721 रुपये के अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर से जबरदस्त रिकवरी दिखाई है, 1610.95 रुपये पर पहुंच गई है. इस दौरान शेयर करीब 123.39 फीसदी चढ़ा है. दरअसल, कंपनी के पैकेज्ड ड्रिंक प्रोडक्ट्स की अच्छी डिमांड देखी गई है, जिससे कंपनी को रिकवरी में काफी मदद मिली है.
सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस
सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, 162 रुपये के 52-सप्ताह के निचले स्तर से अच्छी रिकवरी दिखाते हुए आज लगभग 379.35 रुपये पर पहुंच गया है. इस रिकवरी के दौरान शेयर में करीब 134.81% का उछाल आया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह कंपनी पावर और इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस सेगमेंट में अपना कारोबार करती है. कार्यकुशलता में सुधार, ट्रेड पोर्टफोलियो को सुव्यवस्थित करने जैसे कारणों से स्टॉक में अच्छी रिकवरी देखी गई है.
अडानी पावर
अडानी पावर के स्टॉक की बात करें तो इसने अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 132.4 रुपये से मौजूदा 265.8 रुपये पर अच्छी रिकवरी दिखाई है. इस रिकवरी के दौरान शेयर 100.67% तक पहुंच गया है. स्टॉक में इस रिकवरी का श्रेय देश में बिजली की बढ़ती खपत के चलते कंपनी की मजबूत प्रॉजेक्ट पाइपलाइन को जाता है.