हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में बदमाशों के हौसले बुलंद है। शहर में दहशत फैलाने के लिए न सिर्फ व्यापारी (Businessman) के साथ मारपीट कर दी बल्कि पिस्टल (pistol) के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral) भी कर दिया। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपी की पहचानकर गिरफ्तार कर लिया है। वायरल वीडियो में पिस्टल लहराते और मारपीट करते 3 आरोपी दिखाई दिए थे

जानकारी के अनुसार 31 मई को इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों द्वारा इलाके में पिस्टल लहरा कर व्यापारी के साथ मारपीट की थी जहां पर पुलिस द्वारा तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर तीनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। आरोपी वीडियो में साफ तौर पर मारपीट करते और इलाके में खौफ फैलाते दिखाई दे रहे थे।

Read More: कलयुगी बेटे ने मां-बाप को उतारा मौत के घाटः सोते वक्त धारदार हथियार से दिया वारदात को अंजाम, आरोपी फरार

थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के अनुसार 31 मई को खजराना थाना क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हुआ था जहां पर शाहनवाज खान, वसीम और समीर लोधी एक व्यापारी से मारपीट करते और पिस्टल लहराते हुए दिखाई दिए थे। जहां पर वायरल वीडियो के बाद इलाके में व्यापारियों में खौफ फैल गया था। पुलिस द्वारा तीनों ही आरोपियों को वीडियो के आधार पर गिरफ्तार किया है। इलाके में उसका जुलूस निकाला गया। जिस जगह उन्होंने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया था वहां पर व्यापारियों से माफी भी मंगवाई गई। तीनों आरोपियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। जानकारी दिनेश वर्मा, थाना प्रभारी खजराना ने दी।

पंडित प्रदीप मिश्रा बोले- राम जन्मभूमि की तरह कृष्ण जन्मभूमि पर ठाकुर जी खुद आकर दिखाएंगे प्रमाण, लव जिहाद को लेकर कहा- इसे सरकार नहीं, घर के संस्कार रोक सकते हैं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus