राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून के मध्यप्रदेश के प्रवास पर आ रहे हैं। जिसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। वहीं आज राजधानी भोपाल में मोदी के दौरे और रोड शो को लेकर बीजेपी दफ्तर में बैठक कर मंथन किया जा रहा है। इसमें जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार रोड शो को लेकर दो रूटों पर चर्चा की गई है। इसमें रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से कार्यक्रम स्थल तक और स्टेट हैंगर से कार्यक्रम स्थल तक रोड शो मंथन किया गया है। वहीं पीएम के कार्यक्रम स्थल पर भी चर्चा की गई है। इसके अलावा जारी बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा के दौरे को लेकर भी चर्चा की गई है।
प्रदेश भाजपा कार्यालय में चल रही है इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, विधायक कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी समेत जनप्रतिनिधि मौजूद है। बता दें कि पीएम मोदी 27 जून को धार आएंगे और धार से भोपाल पहुंचेंगे।
जबलपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात
देश के 10 लाख बूथ और मप्र के 64 हजार बूथों पर डिजिटल रैली होगी। प्रधानमंत्री डिजिटल रैली को भोपाल से संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री पहले धार जाएंगे, फिर भोपाल आएंगे। भोपाल में जबलपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। धार में स्किल सेल एनीमिया को लेकर कार्यक्रम आयोजित होगा।
चुनावी समय में बीजेपी के दिग्गज नेताओं का मप्र में डेरा डालेंगे। पीएम मोदी जहां 27 जून को धार और भोपाल के दौरे पर रहेंगे। वहीं उससे पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह 22 जून को नक्सल प्रभावित जिला बालाघाट में आएंगे। तो वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 30 जून को खरगोन आएंगे। इससे पहले 13 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी दिग्विजय सिंह के गढ़ राजगढ़ में किसानों की सभा लेकर चुनावी टिप्स दे चुके हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक