नितिन नामदेव, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के VIP रोड का नाम बदल दिया गया है, इस मार्ग को अब नए नाम स्वर्गीय राजीव गांधी मार्ग के नाम से जाना जाएगा. महापौर एजाज ढेबर ने इसकी घोषणा की है. यह फैसला एमआईसी की बैठक में लिया गया है. इसके साथ ही MIC की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं.

नगर निगम रायपुर मुख्यालय में आज एमआईसी की बैठक हुई. यह बैठक महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. 3 घंटे तक चली इस बैठक में 29 एजेंडों में चर्चा हुई. MIC की बैठक प्रस्तावों पर लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि सरोना टीचिंग ग्राउंड मामले को लेकर दिशा निर्देश प्रस्ताव पास हुआ है. अवैध नल कनेक्शन को 100 रुपए देकर वैध करा सकते है. व्यवसाई कारण और रेसीडेंशल रेट को निर्धारण किया है. शहर के वीआईपी रोड को अब स्वर्गीय राजीव गांधी मार्ग से जाना जाएगा. सफाई कर्मचारी को 5 हजार से बढ़कर 10 हजार रूपए मिलेगा. अधिकारियों के पदोन्नति के मामले में चर्चा हुई है. जवाहर बाजार की 92 दुकानों को किराए से देने का प्रस्ताव पास किया गया है. खाली प्लाट को किराया कम करने प्रस्ताव पास हुआ है.

महापौर एजाज ढेबर ने अवैध नल को लेकर कहा कि 1 लाख 90 हजार घर वैध है, जिनमें से निगम अभी 1 लाख घरों से पैसा लेगी.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के सबसे विश्वसनीय सर्वे में हिस्सा लें

सर्वे में हिस्सा लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://survey.lalluram.com/cg