उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के पुरकाजी क्षेत्र में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर शौहर की हत्या कर दी। शव को शौचालय के लिए बनाए गए गड्ढ़े में दबा दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है। प्रशासन की अनुमति के बाद ही गड्ढ़ा खुदवाया जाएगा और शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
इसे भी पढ़ें: इंस्टाग्राम के जरिए युवती से दोस्ती, बहाने से होटल में बुलाकर किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो भी बनाया
दरअसल, मांडला गांव निवासी सागर छह जून को संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। परिजनों ने थाने में सूचना दी। बुधवार की रात रिश्तेदारों और परिजनों ने सागर की पत्नी आशिया और सौतेले भाई सुहैल पर अंदेशा जताते हुए सख्ती से पूछताछ की।पूछताछ में दोनों ने हत्या की बाद स्वीकार की। परिजनों ने पुलिस बुलाकर दोनों को सौंप दिया।
इसे भी पढ़ें: घर की छत पर प्रेमी की बाहों में इश्क फरमा रही थी पत्नी, देखते ही खौला पति का खून, दोनों को उतारा मौत के घाट
बताया जा रहा है कि आशिया और सुहैल के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसका सागर विरोध करता था। इसके बाद दोनों ने मिलकर सागर की हत्या कर डाली।दोनों ने हत्या कर निर्माणाधीन मकान में बनाए गए शौचालय के गड्ढ़े में शव दबा दिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
इसे भी पढ़ें: बहन बनाकर युवती को फंसाकर बनाया अश्लील VIDEO, की अवैध वसूली, मामला दर्ज
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक