अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से हादसों की खबर सामने आ रही है। ताजा मामला रायसेन से है, जहां गैरतगंज गढ़ी के बीच पटी मोड़ पर मोटरसाइकिल और सेंट्रो कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो हुए है। घायलों को 108 एम्बुलेंस से गैरतगंज सिविल हॉस्पिटल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक गंभीर घायल को रायसेन जिला अस्पताल रेफर किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रो कार क्रमांक एमपी 04 c y 9728 और बाईक की जोरदार भिंडत हो गई। जिसमे बाइक सवार विशेष कुशवाहा पिता तेजराम उम्र 22 वर्ष निवासी वेगवां कला तहसील सिलवानी की मौत हो गई। वही हादसे में हाशिम एवं पीयूष घायल हो गए। दोनों घायलों का सिविल अस्पताल गैरतगंज में प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं एक घायल की गंभीर स्थिति होने पर जिला चिकित्सालय रायसेन रिफर किया गया। इधर हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है। गैरतगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक