वाराणसी. अयोध्या के दो दिवसीय दौरे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार देर रात वाराणसी पहुंचे. जहां सीएम योगी ने श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई और बाबा विश्वनाथ की पूर्जा अर्चना की.
इसे भी पढ़ें: त्रेतायुग की याद दिला रहा अयोध्या, CM योगी बोले- 500 साल बाद अपने स्वयं के मंदिर में विराजमान होंगे रामलला
दरअसल, सीएम योगी गुरुवार देर रात वाराणसी दक्षिण के विधायक नीलकंठ तिवारी के भाई की शादी में शिरकत करने पहुंचे थे. जहां मौजूद लोगों ने हर हर महादेव के नारे से उनका स्वागत किया है. सीएम के साथ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: सीएम योगी के अयोध्या दौरे का दूसरा दिन, भरत कुंड पर जनसभा को करेंगे संबोधित
बता दें कि सीएम योगी दो दिवसीय काशी दौरे पर हैं. इस दौरान देर रात सीएम ने ट्रांजिट हॉस्टल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिस लाइन में बन रहे ट्रांजिट हॉस्टल का निरीक्षण किया. जहां CM ने तय समय सीमा में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही गुणवत्ता और समयबद्धता की विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें: बहन बनाकर युवती को फंसाकर बनाया अश्लील VIDEO, की अवैध वसूली, मामला दर्ज
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक