Raipur News: प्रतीक चौहान. रायपुर. लल्लूराम डॉट कॉम के स्टिंग का असर हुआ है. लल्लूराम डॉट कॉम ने गुरूवार को स्टिंग कर ये खुलासा किया था कि जॉब कंसल्टेंसी का संचालन करने वाली एक युवती 5-6 लाख रूपए में वन विभाग समेत अन्य विभागों में अधिकारियों से सेटिंग कर नौकरी लगवाने का दावा कर रही थी.
इस पूरे मामले के खुलासे के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने पूरे मामले में पुलिस से शिकायत की और तत्काल पुलिस ने एक्शन लिया और उक्त युवती को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और पूरे मामले का खुलासा देर शाम तक पुलिस करने की तैयारी में है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने उक्त युवती के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं इस मामले की शिकायत वन विभाग के साधेलाल बंजारे द्वारा की गई है.
पुलिस ने जब्त किए रजिस्टर और कम्प्यूटर (Raipur News)
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने आरोपी युवती की ऑफिस से कम्प्यूटर और कई रजिस्टर जब्त किए है. अब वे इसमें लिखे गए मोबाइल नंबर से जानकारी एकत्र कर रही है. वहीं ऑफिस में काम करने वाले स्टॉफ लोगों को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है.