शिमला हमेशा से ही सैलानियों की पसंदीदा जगहों में से एक रहा है. लेकिन अभी मौसम में आई गिरावट की वजह से सैलानियों के लिए वहां जाना ठीक नहीं होगा. अगर आप भी शिमला जाने की तैयारी कर रहे हैं तो फिलहाल अपने प्लान को होल्ड कर लें. क्योंकि मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने 16 जून को मौसम खराब होने की संभावना जताई है.

बता दें कि हाल ही में लाहौल और स्पीति में भूंकप के झटके महसूस किये गए थे. वहीं बुधवार को राजधानी शिमला में सुबह दस बजे बादल झमाझम बरसे. दिन में मौसम साफ रहा. प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में वीरवार को भी बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है.