एनके भटेले,भिण्ड। मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने सतपुड़ा भवन में आग और महाकाल लोक में भ्रष्टाचार को लेकर सीएम को जिम्मेदार ठहराया है. नेता प्रतिपक्ष ने मूर्तियों में भ्रष्टाचार और लोकायुक्त की जांच पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय की कमेठी या उच्च न्यायालय से जांच कराने की मांग की है.
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि लोकायुक्त भारतीय जनता पार्टी के दवाब में काम कर रहा है. उससे हमें कोई न्याय की उम्मीद नहीं है. नेता प्रतिपक्ष ने सीएम सहित पूरे मंत्रिमंडल को बर्खास्त करने और दोबारा चुनाव कराने की मांग की है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जो मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार को नहीं रोक सकता है. भगवान को धोखा दे सकता है. उस सरकार को रहने का हक नहीं है.
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से अपील करता हूं ऐसे मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल को बर्खास्त करे. दोबारा चुनाव कराए. नेता प्रतिपक्ष ने मूर्तियों में भ्रष्टाचार और लोकायुक्त की जांच पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय की कमेठी या उच्च न्यायालय से जांच कराने की मांग की है. भिण्ड में आयोजित प्रेसवार्ता में नेता प्रतिपक्ष ने यह बयान दिया है.
बता दें कि उज्जैन में तेज आंधी के चलते महाकाल लोक कॉरिडोर में स्थापित कई मूर्तियां गिर कर टूट गईं थी. पिछले साल अक्टूबर में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक कॉरिडोर परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया था. इस परियोजना की कुल लागत 856 करोड़ रुपये है. जिसमें पहले चरण 351 करोड़ रुपये में पूरा हुआ.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक