स्पोर्ट्स डेस्क. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (Eng vs Aus) के बीच प्रतिष्ठित एशेज सीरीज (The Ashes) का पहला टेस्ट एजबेस्टन (Edgbaston) में खेला जा रहा है. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) अपने बल्ले से निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं. 34 वर्षीय यह स्टार बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहा है. उन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में शतकीय पारी खेली थी. एजबेस्टन में शुक्रवार से शुरू हुए पहले टेस्ट से पूर्व स्मिथ ने एक ऐसी बात कह दी जो अब वायरल हो रही है.

स्मिथ ने कहा कि, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) जीतकर हमारा पिछला हफ्ता शानदार रहा. इसमें दो वर्षों की कड़ी मेहनत लगी थी. यह सभी खिलाड़ियों के लिए गर्व का क्षण था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेटरों के लिए ‘एशेज’ शिखर है. हम जीवन भर इसके लिए काम करते हैं, इसलिए यह रोमांचक होने वाला है.

बता दें कि, 11 जून को खत्म हुए दूसरे डब्लयूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया था. खिताबी मुकाबले की पहली पारी में स्मिथ ने 268 गेंदों पर 121 रन की शतकीय पारी खेलकर टीम को 400 रन के पार पहुंचाने में मदद की थी. वहीं, दूसरी पारी में भी उन्होंने 47 गेंदों पर 34 रन बनाए थे. स्मिथ ने 97 टेस्ट की 171 पारियों में अब तक 60.04 की औसत और 53.81 की स्ट्राइक रेट से 8947 रन बनाए हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 टेस्ट में करीब 60 की औसत से 3044 रन बनाए हैं.