संतोष राजपूत,शुजालपुर। मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में कुंडालिया बांध परियोजना में वन विभाग की जमीन डूबान में आ गई. जिसके एवज में वन विभाग को शाजापुर जिले के शुजालपुर के जेठडा में आवंटित की गई 96 हेक्टेयर भूमि पर वन विभाग की तार फेंसिंग किसानों के लिए मुसीबत बन गई है. यहां सैकड़ों किसानों का खेत जाने का रास्ता बंद हो गया है. इस समस्या का निराकरण करने आज कलेक्टर किशोर कन्याल विभाग के अमले के साथ मौके पर पहुंचे.
वन विभाग को आवंटित किए 96 हेक्टेयर में 96000 विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए है. वन्य जीवों के संरक्षण के लिए पेयजल देने डबरी निर्माण सहित अन्य किए गए है. यहां करीब 100 किसानों का रास्ता विभाग द्वारा की गई तार फेंसिंग की वजह से बंद हो गया है. जिससे किसान अपनी उपज, कृषि उपकरणों को ले जाने में परेशान होते हैं.
समस्या को लेकर किसानों में आक्रोश को देखते हुए कलेक्टर किशोर कन्याल आज वन विभाग के डीएफओ मयंक चांदीवाल, तहसीलदार राकेश खजूरिया व अधिकारियों के साथ वन विभाग की इस भूमि पर पहुंचे. किसानों से संवाद कर उन्हीं से निकलने के रास्ते के विकल्प पूछकर कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के सामने वन विभाग और राजस्व विभाग के संयुक्त दल को किसानों के लिए 300 मीटर के दो रास्ते खोलने के निर्देश दिए.
कलेक्टर किशोर कन्याल ने कहा कि शाजापुर जिले में कहीं भी वन क्षेत्र नहीं होना दुर्भाग्य की बात है. इसलिए यहां पर पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से पौधारोपण करना और वन क्षेत्र को विकसित करना प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों का भी फर्ज है. कलेक्टर ने किसानों को भी प्रोत्साहित करते हुए कहा कि किसान कभी जमीन के लिए नहीं लड़ता, किसान अन्नदाता और सबसे बड़ा दानदाता है. किसानों की समस्या के निराकरण के लिए शाजापुर जिला प्रशासन किसानों के साथ खड़ा है.
इस दौरान भारतीय किसान संघ के लोगों ने भी पहुंचकर कलेक्टर से चर्चा कर किसानों की समस्या से अवगत कराया. राजपूत समाज की पुरानी ऐतिहासिक बसाहट की भूमि भी वन विभाग को आवंटित होने का विषय कलेक्टर के सामने समाजजन ने रखा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक