अगर आप अपने लिए कोई कम बजट में ज्यादा समय तक चलने वाला प्रीपेड प्लान तलाश कर रहे हैं तो बिलकुल सही जगह पर आए हैं. यहां हम आपको भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों के 150 रुपये के बजट वाले प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल महीने भर तक किया जा सकता है. Jio, Airtel और Vodafone Idea तीनों ही कंपनियां 155 रुपये में प्रीपेड प्लान प्रदान करती हैं, जिनमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डाटा का लाभ मिलता है. हालांकि जियो की वैधता 28 और एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की वैधता 24 दिनों की है. आइए इन प्रीपेड प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Jio का 155 रुपये वाला प्लान
जियो के रिचार्ज प्लान की लिस्ट में ढेर सारे प्लान्स मौजूद हैं. इस लिस्ट में 155 रुपये का एक प्लान भी जो यूजर्स के लिए काफी किफायती है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में आप 28 दिन तक किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग कर सकते हैं. इसमें आपको कुल 300 SMS मिल जाते हैं. हालंकि इस प्लान में सिर्फ 2GB डेटा पूरे महीने के लिए मिलता है.
Airtel का 155 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का 155 रुपये का प्लान भी उन लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकतगा है, जो अनलिमिटेड कॉलिंग तो चाहते हैं, लेकिन इंटरनेट डाटा नहीं. airtel.in पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, एयरटेल के इस प्लान में सिर्फ 1GB इंटरनेट डाटा मिलता है. इसमें कुल 24 दिन की वैलिडिटी रहती है. यह रिचार्ज उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जो फीचर्स फोन का इस्तेमाल करते हैं.
Vi का 155 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन आइडिया के 155 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 24 दिन की वैलिडिटी मिलती है, इस प्लान में आपको कुल 1GB डेटा मिलता और साथ ही 24 दिन के लिए 300 SMS भी मिल जाते हैं. इस प्लान में भी आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिल जाती है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक