Andhra Pradesh Bapatla friend burnt alive: आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में एक बेहद ही खौफनाक मामला सामने आया है, जिसमें शुक्रवार सुबह एक किशोर को उसके सहपाठियों ने कथित तौर पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया.

घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र उप्पल अमरनाथ सुबह करीब सात बजे ट्यूशन के लिए जा रहा था. तभी उनके दोस्त वेंकटेश्वर रेड्डी और अन्य लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान लड़कों ने कथित तौर पर उप्पल पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. इसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई.

आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से छात्र को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक छात्र ने पुलिस को दिए अपने बयान में वेंकटेश्वर रेड्डी व दो अन्य का नाम लिया और मारपीट का आरोप लगाया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus