Triumph Motorcycles India ने आज घरेलू बाजार में 2023 Street Triple 765 RS और Street Triple 765 R को 10,16,640 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है. Street Triple 765 R की कीमत कंपनी ने 10 लाख 17 हजार रुपये (एक्स शोरूम) तय की है. वहीं,2023 Street Triple 765 RS वेरिएंट की कीमत 11 लाख 81 हजार रुपये (एक्स शोरूम) है. इन दोनों बाइक्स को कंपनी ने प्रीमियम सेगमेंट कैटेगरी में लॉन्च किया है. हम इस खबर में आपको दोनों बाइक्स की फीचर्स और इंजन सहित अन्य जानकारी दे रहे हैं.
कैसी है 2023 Street Triple 765 रेंज?
2023 Street Triple 765 की स्टाइलिंग में ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट के लिए एक शॉर्प डिजाइन दी गई है, जो कंपनी के प्रमुख रोडस्टर मॉडल स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस से प्रेरित है. 2023 स्ट्रीट ट्रिपल 765 रेंज में बॉडीवर्क के लिए एक आक्रामक डिजाइन, 15-लीटर का फ्यूल टैंक, एक आकर्षक स्विंगआर्म और रेडिएटर काउल भी दिए गए हैं.
वहीं, आरएस वेरिएंट में बॉडी कलर्ड बेली पैन और एक इंटरचेंजेबल पिलियन सीट और एक लोअर चेन गार्ड के साथ एक पिलियन सीट काउल ऑफर किया गया है. Street Triple 765 R भारतीय बाजार में दो कलर ऑप्शन- सिल्वर आइस और क्रिस्टल व्हाइट में उपलब्ध है. दूसरी ओर, 2023 Street Triple 765 RS को तीन पेंट थीम – सिल्वर आइस, कार्निवल रेड और कॉस्मिक येलो में पेश किया गया है. इनकी कीमतें कलर के हिसाब से अलग-अलग हैं.
कितना दमदार इंजन
ट्रॉयम्फ की स्ट्रीट ट्रिपल 765 आर में कंपनी ने 765 सीसी का इनलाइन तीन सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन रखा गया है. इस इंजन से बाइक को 118.4 बीएचपी और 80 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. वहीं स्ट्रीट ट्रिपल 765 आरएस में भी यही इंजन दिया गया है. लेकिन इससे बाइक को 128.2 बीएचपी की पावर और 80 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है.
कैसे हैं फीचर्स
ट्रॉयम्फ ने 2023 स्ट्रीट ट्रिपल रेंज में फुल एलईडी लाइटिंग, कार्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, विली कंट्रोल, लिंक्ड ब्रेकिंग सिस्टम, क्विक शिफ्टर, राइडिंग के लिए रोड, रेन, स्पोर्ट और राइडर मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं. वहीं आरएस में लैप टाइमर, क्रूज कंट्रोल, पांच इंच टीएफटी डिस्प्ले, ब्लूटूथ, अतिरिक्त ट्रैक राइडिंग मोड मिलता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक