लखनऊ. उत्तर प्रदेश में हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद नाराजगी जताई है. सीएम ने मंत्री और विद्युत निगम के चेयरमैन को तलब किया है. बढ़ती गर्मी के बीच विद्युत की मांग में काफी वृद्धि देखी जा रही है जिसके चलते प्रदेश में बिजली कटौती की काफी शिकायतें आ रही है. अब मुख्यमंत्री ने इसका संज्ञान लिया है.

मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिया है की विद्युत आपूर्ति पर तय हो. फीडर वाइज जवाबदेही, जरूरत पड़े तो अतिरिक्त बिजली खरीदी जाये पैसों की कोई कमी नहीं है. इसके साथ ही सीएम ने खराब ट्रांसफार्मर को तुरंत बदलने के निर्देश भी दिए है. उन्होंने कहा, गांव हो या शहर, ट्रांसफार्मर खराब हो तो तुरंत बदलें.

सीएम योगी ने कहा कि विद्युत आपूर्ति पर तय हो फीडर वाइज जवाबदेही. उन्होंने आपूर्ति के लिए फीडरवार जवाबदेही तय करने को कहा.हर जिले में कंट्रोल रूम बनाएं और डीएम मॉनीटरिंग करें. सीएम का निर्देश है कि गर्मी के बीच हर गांव-हर शहर को मिले पर्याप्त बिजली मिले. जिला मुख्यालय पर 24 घंटे, तहसील मुख्यालय पर 22 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो.

इसे भी पढ़ें: भांजे ने की मामी की हत्या: ऐसा क्या देखा कि खौल उठा खून? पेट में कई बार घोंपा चाकू