Gold Silver Price Today: अगर आप सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको कल की तुलना में आज अधिक कीमत चुकानी होगी। क्योंकि आज सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट सोने प्रति 10 ग्राम की कीमत 56,450 रुपये और 24 कैरेट सोने प्रति 10 ग्राम की कीमत 59,270 रुपये तय की गई है।
सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। चांदी के भाव में आज 1000 रुपए का उछाल देखा गया है। चांदी आज 78,500 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकेगी। जबकि कल (शुक्रवार) शाम तक चांदी 77,500 रुपये के भाव बिक चुकी है.
सोने की कीमतें बढ़ीं
22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के प्रति 10 ग्राम के दाम में आज करीब 200 रुपये की तेजी देखने को मिली है. बीती शाम प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 56,250 रुपए में बिका। आज इसकी कीमत 56,450 रुपये तय की गई है।
यानी कीमत में 200 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं, शुक्रवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना 59,060 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खरीदा. आज इसकी कीमत 59,270 रुपये तय की गई है। यानी कीमत में 210 रुपये का उछाल देखा गया है।
सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप सोने के गहने खरीद रहे हैं तो क्वालिटी को कभी भी नजरअंदाज न करें। हॉलमार्क देखकर ही ज्वैलरी खरीदें। यह सोने की सरकारी गारंटी है। आपको बता दें कि भारत की इकलौती एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हॉलमार्क तय करती है। हर कैरेट का हॉल मार्क नंबर अलग होता है। सोना देखकर और समझकर ही खरीदना चाहिए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक