कानपुर. एक नाबालिग महिला मुक्केबाज ने स्मार्ट सिटी के तहत बनाए गए एक खेल केंद्र में तैनात कोच पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. कोच और छात्रा के बीच फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी वायरल हुई.
मुक्केबाज ने पुलिस कमिश्नर, डीएम, खेल केंद्र प्रशासन और मुक्केबाज संघ से शिकायत की है. परमट क्षेत्र निवासी खिलाड़ी खेल केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त करती है. उसका कहना है कि कोच बीते छह माह से उस पर दबाव बना रहे हैं. खेल सिखाने के बहाने उसे गलत तरीके से छूते हैं. विरोध किया तो भविष्य बर्बाद करने की धमकी दी.
इसे भी पढ़ें – पॉक्सो मामले में बृजभूषण को क्लीन चिट, नहीं मिले कोई सबूत
पीड़िता के अनुसार हाल ही में एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता हुई थी, जिसमें कोच उसे साथ ले गया था. आरोप है कि वहां भी कोच ने उसके साथ बदसलूकी की. उसने अधिकारियों से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. कोच और छात्रा के बीच हुई बातचीत की दो कॉल रिकॉर्डिंग भी वायरल हुई है. इसमें कोच खिलाड़ी को धमकी दे रहा है कि 15 मिनट में जहां बुला रहा हूं, वहां पहुंच जाओ. नहीं पहुंचीं तो कल से खेल बंद हो जाएगा. इसके बाद कोच किसी दूसरे कोच को गालियां भी दे रहा है. दूसरी रिकॉर्डिंग में कोच पीड़िता के भाई को भी धमका रहा है.
इसे भी पढें – शर्मनाक : ट्यूशन टीचर ने 9वीं की छात्रा से किया रेप, लड़की ने रो-रोकर बताई आपबीती
वहीं खेल केंद्र के डायरेक्टर ऑपरेशंस का कहना है कि मामला संज्ञान में है. उन्हें कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. कोच से संपर्क नहीं हो सका है. जांच की जा रही है. यदि कोच दोषी पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी. खिलाड़ी शुक्रवार को लिखित शिकायत लेकर खेल केंद्र पहुंची. आरोप है कि वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने गेट पर ही रोक लिया. इसके बाद एक कर्मचारी को गेट पर बुलाकर शिकायती पत्र ले लिया गया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक