न्यामुद्दीन अली,अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से दिल दहला देले वाली घटना सामने आई है, जहां गैंगरेप की पीड़ित महिला ने न्याय नहीं मिलने से आहत होकर मौत को गले लगा लिया। पीड़ित माहिला ने संभाग के पुलिस अधिकारी से लेकर जिले के एसपी और थाने में शिकायत कर चुकी थी। इसके बाद भी जिम्मेदारों ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं किया। ऐसे में पुलिस के कार्यप्रणाली को लेकर कई सवाल खड़े होते हैं।
दरअसल राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र के बेलगवां में 8 जून को पति के घर पर नहीं होने से पीड़ित के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़िता ने नीलाम्बर मेहरा, सरोज मेहरा, कृष्णदिन पर बारी-बारी से रेप करने का आरोप लगाया था। मामले की शिकायत पीड़िता ने राजेंद्रग्राम थाने में और एसपी से भी की थी, लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस ने ना ही कार्रवाई की और ना ही मामला दर्ज किया। जिससे आहत होकर पीड़िता ने पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों ने गैंगरेप के आरोप में घिरे लोगों पर पीड़िता की हत्या कर पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है।
MP Crime News: गला रेतकर हत्या से फैली सनसनी, सोते समय दिया वारदात को अंजाम
सूचना मिलने के बाद एसपी जितेंद्र सिंह पवार भी मौके पर पहुंचे. एसपी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से काउंटर शिकायत की गई थी। जिसके बाद मामला दर्ज किया गया था। लेकिन सवाल यह खड़ा हो रहा है कि महिला की शिकायत के बाद भी मामले में क्यों कार्रवाई नहीं हुई। यदि पुलिस कार्रवाई करती तो महिला की जान बच सकती थी।
MP Breaking: मंत्री के भाई पर जानलेवा हमला, कार से कुचलने की कोशिश, 6 के खिलाफ नामजद केस दर्ज
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक