Rubika Liyaquat quits ABP: तकरीबन पांच साल तक एबीपी न्यूज़ के फायरब्रांड एंकर के रूप में काम करने और एबीपी में अपनी सेवा देने के बाद अब Bharat24 में उपाध्यक्ष (Vice President) के रूप में शामिल हो गईं हैं. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है. रुबिका ने लिखा कि नमस्कार आपका स्वागत है, मेरा नाम रूबिका लियाक़त है और आप देख रहे हैं Bharat 24, Vision of New India 🇮🇳 मिलते हैं जल्दी मैं आ रही हूं… याद रहे Bharat 24.
वहीं Bharat 24 ने ट्वीट कर लिखा कि देश की प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत भारत 24 से जुड़ गई है, बतौर Vice President रुबिका का ये सफर नए भारत के नए कश्मीर की सरजमीं से शुरू हुआ, Bharat 24 के CEO एंड एडिटर इन चीफ डॉ. जगदीश चंद्र और भारत 24 की सीनियर टीम की मौजूदगी में रुबिका लियाकत संस्थान के साथ जुड़ीं.
बता दें कि साल 2007 में अपने करियर की शुरुआत करने वाली रुबिका लियाकत ने News24, आजतक, Zee News और Live India TV के साथ जमकर काम किया, वह अपने शो ताल ठोक के और मास्टर स्ट्रोक के लिए खूब प्रसिद्ध हैं. ‘भारत 24’ का कहना है की वह खुद को “नए भारत की दृष्टि” (Vision of New India) बताता है.
Jagdish Chandra के मुताबिक़ पिछले साल अगस्त महीने के दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय की उपस्थिति में इसका उदघाटन किया गया था.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक