मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रायसेन जिले में रेत से भरा डंपर पलट गया। जिससे केबिन में फंसने से क्लीनर की मौत हो गई। कटनी जिले में बाइक सवार 55 वर्षीय व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई। इधर दमोह जिले में बारातियों से भरी पिकअप पलटने से एक दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए। जिसमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रेत से भरा डंपर पलटा
अनिल सक्सेना, रायसेन। जिले के गैरतगंज-गाडरवारा रोड पर सिलवानी के चिचोली गांव रेत से भरा तेज रफ्तार डंपर पलट गया। वाहन पलटकर बबूल के पेड़ पर अटक गया। हादसे में क्लीनर की केबिन में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची सिलवानी पुलिस ने ड्राइवर को इलाज के लिए स्वास्थ केंद्र भिजवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जिसके बाद जेसीबी और क्रेन की मदद से डंपर को खड़ा किया गया और क्लीनर के शव को बाहर निकाला गया। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाइक सवार की मौत
अनूप दूबे, कटनी। जिले के ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम जिर्री में दोपहर में सड़क हादसे में थाना क्षेत्र के ग्राम खंदवारा निवासी शंकर सिंह (उम्र 55) की मौत हो गई। मृतक बीती रात जिर्री गांव में अपने किसी रिश्तेदार के घर पर रुका हुआ था। शनिवार दोपहर को वह बाइक से मुख्य मार्ग की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में अचानक घटना घटित हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले को जांच में लिया है। थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि घटना का कारण अज्ञात है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
बारातियों से भरी पिकअप पलटी
बीडी शर्मा, दमोह। जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के नोरूमारा में बारातियों से भरी पिकअप पलट गई। हादसे में 20 बाराती घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस और डायल 108 को दी। सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पांच लोगों की हालत गंभीर है। बताया गया कि रनेह से पिकअप वाहन में बाराती वापस लौट रहे थे। इसी बीच वाहन हादसे का शिकार हो गई। फिलहाल सभी घायलों को इलाज अस्पताल में जारी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक