संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में शनिवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची वन विभाग की टीम और अतिक्रमणकारियों के बीच झूमाझटकी हो गई। जिससे रेंजर संगीता अमलतास सहित 13 वनकर्मी घायल हो गए। दरअसल वन विभाग की करीब 100 बीघा जमीन पर लोगों ने कब्जा कर लिया है। इसी जमीन से टीम कब्जा हटाने पहुंची थी। पूरा मामला शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम जीरापुर का है।

शमशाबाद के ग्राम जीरापुर डबरी के पास आज वन विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इसी दौरान करीब 150 अतिक्रमणकारियों ने पत्थरों और डंडों से वन विभाग की पूरी टीम पर हमला बोल दिया। जिसमें रेंजर संगीता अमलतास के सिर में गंभीर चोटें आई है और साथी वनकर्मियों को डंडे मार कर घायल कर दिया। अतिक्रमणकारियों ने महिला वनकर्मियों के साथ भी झूमाझपटी की और उनके वर्दी फाड़ दिए। इस हमले में 9 लोग घायल हुए है और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

करमेडी बीट के डबरी जीरापुर गांव में आदिवासियों ने वन विभाग की 100 बीघा से ज्यादा जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने का कई बार वन विभाग ने नोटिस दिया, लेकिन वो अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे। इसीलिए आज वन विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने गई तो पूरी टीम पर हमला हो गया। सभी घायलों का इलाज शमशाबाद के सरकारी स्वास्थ्य केंद में चल रहा है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है और अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की बात कही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus