अपनी फिल्म गदर को लेकर सुखियां बटोरने वाली Amisha Patel मुंह छुपाते नजर आई हैं. एक्ट्रेस दुपट्टे से अपने चेहरे को छुपा कर कोर्ट पहुंचीं थीं. इस स्थिति एक्ट्रेस के लिए बेहद विपरीत लग रही थी. मीडिया और अपने फैंस से खुद को छुपा पाना बड़ा कठिन रहा. जैसे ही वह कोर्ट पहुंचीं कैमरे उन्हें घूरने लगे. आइए जानते हैं क्या कहानी है इसके पीछे की.

 Amisha Patel बड़ी समस्या में घिरती नजर आ रही हैं. उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया था, जिसके बाद ये आज 17 जून को कोर्ट में सरेंडर करने पहुंची थीं. खबर है की 10 हजार के बॉन्ड पर जमानत मिल गई है, लेकिन अगर 21 को नहीं आईं तो ये कैंसिल भी हो सकता है.

यह था मामला

यह मामला अभी का नहीं बल्कि साल 2018 का है. Amisha पर ढाई करोड़ का धोखाधड़ी का आरोप लगा था. एक्ट्रेस ने Film ‘देसी मैजिक’ बनाने के नाम पर Ajay Kumar से ढाई करोड़ रुपए लिए थे. साथ ही कहा था जब फिल्म पूरी हो जाएगी तो वो इसे ब्याज पर लौटा देंगी,लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

चेक हो गया बाउंस

साल 2013 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी. मगर आज तक ये रिलीज नहीं हुई इसका क्या कारण था यह किसी को नहीं पता है. इस बीच जब Ajay ने अपने रुपये मांगे तो Amisha ने नहीं लौटाए, बाद में एक्ट्रेस ने दो चेक दिए. एक ढाई करोड़ का और दूसरा 50 लाख का. जो कि बाउंस हो गए. फिर क्या था Ajay सिविल कोर्ट पहुंचे वहां इनके खिलाफ शिकायत की और वहां से कई बार एक्ट्रेस के खिलाफ समन जारी किए गए. लेकिन कभी भी वो कोर्ट नहीं गईं. इसके बाद वारंट जारी हुआ और अब इन्होंने सरेंडर कर दिया.