Rajasthan News: भरतपुर में एक युवक अनुकंपा नौकरी पाने पानी की टंकी पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा। बड़ी मुश्किल से वह कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के आश्वासन पर पानी की टंकी से नीचे उतरा।
क्या है मामला
भरतपुर के प्रिंस नगर के युवक राधेश्याम के पिता जवाहर सिंह CRPF की 114वीं बटालियन में तैनात थे। रांची से नीमच फील्ड ऑपरेशन के लिए जाते समय उनकी मौत हो गई। राधेश्याम ने खुद अपने पिता की जगह नौकरी पाने के लिए CRPF की भर्ती देखी, लेकिन फिजिकल फिट नहीं होने के कारण राधेश्याम को CRPF में नहीं लिया गया। CRPF की तरफ से राज्य सरकार को अनुकंपा नियुक्ति के लिए एक लेटर भी लिखा गया। मगर युवक तीन साल से अनुकंपा नौकरी के लिए भटक रहा है।

राधेश्याम का कहना है कि उसने कई मंत्री और विधायकों के चक्कर काटे, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। करीब आठ दिन पहले राधेश्याम ने कलेक्ट्रेट के बाहर धरना भी दिया था। मगर जब राधेश्याम को सभी जगह से निराशा हाथ लगी, तो वह आज सरसों मंडी स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नीचे उतारने की कोशिश की मगर युवक ने किसी की बात नहीं मानी। करीब पांच घंटे बाद मंत्री विश्वेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और युवक की जल्द नौकरी लगवाने के आश्वासन दिया, जिसके बाद युवक पानी की टंकी से नीचे उतरा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- रायपुरिंस के लिए ख़ुशख़बरी… अपने क्रिकेट स्टेडियम मैं होगा भारत-दक्षिण अफ़्रीका का डे नाइट मैच
- वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास: पक्ष में 288, विरोध में 232 वोट, आज राज्यसभा में पेश होगा; केंद्र ने एक तीर से साधे 6 निशाने
- 3 अप्रैल महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर को भांग, चंदन, आभूषण अर्पित कर दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 3 April: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 03 April Horoscope : इस राशि के जातकों का बन रहा है धन लाभ के योग, जानें आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा …