नितिन नामदेव, रायपुर. राजधानी पुलिस चोरी के दो अलग-अलग मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी ने अपने भाई के मकान से लाखों रुपए की चोरी की थी. वहीं दूसरे मामले में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस से लाखों की चोरी करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
11 जून की देर रात भाई ने अपने ही भाई के घर चोरी की घटना को अंजाम अंजाम दिया था. आरोपी अमित सोनकर रिश्ते में प्रार्थी का चचेरा भाई है. वह प्रार्थी के घर आना-जाना करता था. आरोपी के कब्जे से 14 तोला सोना, एक लैपटॉप, एक मोबाइल एवं 6 हजार रुपए नगद बरामद किया गया है. कुल 7 लाख 50 हजार रुपए के जेवरात जब्त किया गया है.
बताया जा रहा कि पहले भी आरोपी दुष्कर्म एवं पास्को के मामले में जेल जा चुका है. आरोपी के खिलाफ 457, 380 धारा के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. यह मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है.
वहीं दूसरे मामले में राजधानी के जल विहार कॉलोनी स्थित मिरानी प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस से 10 लाख रुपए की चोरी मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने योजना बनाकर 10 जून की देर रात चोरी की घंटना को अंजाम दिया था.
आरोपी के कब्जे से 4 लाख 50 हजार रुपए नगद, 1 नाग ड्रिल कटर, 1 मोटरसाइकिकल और 6 नग मोबाइल फोन जब्त किया है. आरोपी अल्तमस साजिद, मेहंदी हसन, अमीन अली, हरीश संगतानी, जाहिद ईरानी, शैलेंद्र सिंह के खिलाफ 457 380 401 धारा के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है. यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक