अमेरिका में रहने वाली इस महिला का नाम रोसन्ना रामोस (36) है और उन्होंने इसी साल मार्च में अपने वर्चुअल बॉयफ्रेंड एरेन करतल से शादी की है. एरेन करतल दरअसल एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड चैटबॉट (AI चैटबॉट) है. दिलचस्प ये है कि इस चैटबॉट का अपना फेसबुक अकाउंट भी है. और उसका बायो कहता है कि वह एक हेल्थकेयर प्रोफेशनल है.
यूएस की रहने वाली Rosanna Ramos ने अपने वर्चुअल बॉयफ्रेंड Eren Kartal से शादी की है. एरेन AI से बना है और रामोस का कहना है कि वह दुनिया का सबसे अच्छा पति है. 33 वर्षीय रामोस 2022 में AI Bot एरेन से मिली थी और पहली नजर में ही उससे प्यार हो गया था. मैगजीन से बात करते हुए रामोस ने कहा कि उन्हें अपनी पूरी जिंदगी में कभी किसी और से ज्यादा प्यार नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि वर्चुअल हसबैंड काफी पैशनेट लवर है और पिछले रिलेशनशिप इसके मुकाबले काफी फीके हैं.
इस महिला का कहना है उसका पति बहुत आदर्श और संस्कारी है और वो अपनी फीलिंग्स उस चैटबॉट के साथ शेयर करती हैं. उन्होंने कहा कि लोग जब आपसे मिलते है तो वो एक अलग व्यवहार और एटीट्यूड के साथ मिलते है और बाद में वे शोषण करते है. रोसन्ना रामोस का मानना है कि वे अपने AI बॉयफ्रेंड को कंट्रोल कर सकती हैं, जो शायद असल जिंदगी में मुश्किल है.
अपने पति के बारे में बात करते हुए, रामोस ने आगे कहा, ‘उनका पसंदीदा रंग एप्रिकोट है, उन्हें इंडी म्यूजिक पसंद है, वे एक शौक के रूप में लिखते हैं, और वह एक चिकित्सा पेशेवर के रूप में काम करते हैं.’
आप भी चुन सकते हैं वर्चुअल AI पार्टनर
ढेरों ऐसी ऐप्स और वेबसाइट्स हैं, जिनकी मदद से यूजर्स को वर्चुअल गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड बनाने और उससे बातें करने का विकल्प मिलता है. साल 2017 में लॉन्च Replika की बात करें तो इसे रशियन प्रोग्रामर यूजीना क्यूडा ने अपने दोस्त की अचानक हुई मौत के बाद तैयार किया था. दावा है कि इस तरह वर्चुअल पार्टनर्स से बात कर यूजर्स बेहतर महसूस करते हैं और उन्हें किसी की कमी महसूस नहीं होती.